Uses of School App

Posted on: 2024-08-31

Dear Parents नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं विधालय में स्कूल App बना रखी हैं। यह App school, students, staff, parents व Management के लिए अति महत्वपूर्ण है जिसे 15 अगस्त से नियमित आरम्भ किया गया है । कृपया सभी इसका पूर्ण प्रयोग करें ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें। इससे निम्नलिखित जानकारी ले सकतें हैं। 1. Students & Parents (i) छात्र व अभिवावक प्रतिदिन का ग्रह कार्य व पुरे वर्ष का ग्रह कार्य कभी भी चैक कर सकते हैं। (ii) अपनी बकाया फीस के बारे में जान सकतें हैं। (iii) स्कूल द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाएं देख सकतें हैं। (iv) छात्र अगर अवकाश पर है तो वे अवकाश के लिए के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। (v) Monthly होने वाले व हो चुके events की जानकारी ले सकतें हैं। (vi) स्कूल achievements की जानकारी ले सकतें हैं। (v) Syllabus की जानकारी ले सकतें हैं। Staff (i) प्रतिदिन का ग्रह कार्य भेज सकते हैं। (ii) अवकाश के लिए के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। (iii) बकाया फीस के बारे में जान सकतें हैं। (iv) Class wise notice भेजा जा सकता है।